दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 887 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद वापस लौटना पड़ा। पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी महसूस होने के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वापस दिल्ली लैंड करने का फैसला किया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है और राहत की बात यह है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।एअर इंडिया के प्रवक्ता द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक यह घटना 22 दिसंबर की सुबह की है। जैसे ही फ्लाइट ने दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी क्रू को विमान के सिस्टम में कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट ने बिना कोई जोखिम लिए विमान को वापस मोड़ने का निर्णय लिया। विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य रूप से लैंड कर गया और सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया।