दिल्ली: विशाखापट्टनम में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जहां 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, वहीं इस मैच ने भारतीय महिला क्रिकेट को एक ऐतिहासिक पल भी दिया। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में उतरते ही ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर नहीं कर सकी थी।हरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हासिल की। साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत ने पिछले करीब डेढ़ दशक में अपने खेल, जुझारूपन और नेतृत्व से भारतीय महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाई है।हरमनप्रीत के करियर की सबसे यादगार पारियों में 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई नाबाद 171 रनों की ऐतिहासिक पारी शामिल है, जिसे आज भी महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिना जाता है। इसके अलावा कप्तान के रूप में उन्होंने भारतीय टीम को ICC टूर्नामेंट में खिताब दिलाकर इतिहास रचा और करोड़ों फैंस का सपना पूरा किया।