हैदराबाद: हैदराबाद मे सोमवार तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एम्स्टर्डम से आ रही KLM एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के जरिए रविवार देर रात करीब 12 बजे दी गई, ठीक उसी समय जब विमान हैदराबाद में लैंडिंग की तैयारी कर रहा था धमकी की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस तुरंत सतर्क हो गईं। सभी तय सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए। विमान ने रात करीब 1 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, जिसके बाद उसे मुख्य टर्मिनल से दूर एक आइसोलेटेड बे में खड़ा किया गया।यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए CISF, बम निरोधक दस्ता और स्निफर डॉग स्क्वॉड ने विमान, यात्रियों के सामान और कार्गो होल्ड की गहन जांच की। अधिकारियों के मुताबिक, करीब मिनट-दर-मिनट चली तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद बम धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया और स्थिति सामान्य हो गई।