ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स में क्रिसमस मनाया गया।
आज, 23 दिसंबर, 2025 को जालंधर के स्थानीय ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स में साइंस डिपार्टमेंट, मेडिकल लैब साइंस (MLS) और कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की कोशिशों से क्रिसमस मनाया गया। इस मौके पर पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बिशप रेव. डॉ. जोस सेबेस्टियन अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रोग्राम की शुरुआत भक्ति संगीत से हुई। ट्रिनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय पराशर ने अपने शब्दों से सभी का स्वागत किया। इस मौके पर भगवान की महिमा से जुड़े कैरोल गाने और डांस का प्रोग्राम भी पेश किया गया। चीफ गेस्ट ने अपनी स्पीच से इस प्रोग्राम की तारीफ करते हुए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार के सही मतलब पर अपने विचार रखे। इस मौके पर सभी स्टाफ ने अपने क्रिसमस फ्रेंड्स को गिफ्ट दिए। कॉलेज मैनेजमेंट ने भी सभी स्टाफ को क्रिसमस गिफ्ट दिए। सभी स्टाफ ने कई तरह के दिलचस्प गेम्स में भी हिस्सा लिया। इसके बाद केक कटिंग सेरेमनी हुई। प्रोग्राम में सांता ने सभी को क्रिसमस का आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। प्रोग्राम में कॉलेज के ट्रिटेरियन जर्नल और अलग-अलग डिपार्टमेंट के न्यूज़लेटर भी रिलीज़ किए गए। इस मौके पर, स्टूडेंट वेलफेयर सेल की चेयरपर्सन असिस्टेंट प्रो. निधि शर्मा को मिसेज इंडिया कॉम्पिटिशन में तीसरा स्थान पाने पर सम्मानित किया गया, जिससे यह प्रोग्राम और भी यादगार बन गया। प्रोग्राम में, बिशप रेव. डॉ. जोस सेबेस्टियन के जन्मदिन को समर्पित एक सेलिब्रेशन केक काटकर मनाया गया और अलग-अलग डिपार्टमेंट ने बिशप के लिए प्यार और सम्मान के प्रतीक के तौर पर गिफ्ट दिए। इसके बाद, सबसे ज़्यादा एडमिशन पाने वाले टीचरों को गिफ्ट वाउचर दिए गए और अलग-अलग रोमांचक गेम्स के विजेताओं को इनाम दिए गए। इस मौके पर, फैशन डिज़ाइन डिपार्टमेंट ने क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के मौके पर ‘शेयरिंग हैंड इंसेंटिव’ प्रोग्राम आयोजित किया। इस प्रोग्राम के तहत, स्टूडेंट्स ने लेप्रोसी आश्रम और आस-पास के स्लम एरिया में जाकर आश्रम के मरीज़ों और गरीब और लाचार बच्चों के साथ क्रिसमस की खुशियाँ शेयर कीं। स्टूडेंट्स ने ज़रूरतमंद लोगों को खाने का सामान, शॉल, कंबल और कपड़े बाँटकर समाज की भलाई में योगदान दिया। स्टाफ सेक्रेटरी असिस्टेंट प्रो. जेसी जूलियन ने अपने शब्दों में कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी का धन्यवाद किया। असिस्टेंट प्रो. नवोदिता तथा असिस्टेंट प्रो. नंदिता ने कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के बिशप रेव. डॉ. जोस सेबेस्टियन जी, ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रेव. फादर पीटर कावुमपुरम जी,, ट्रिनिटी कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर रेव. फादर एंथनी जोसेफ जी, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर रेव. फादर जिबू जोसेफ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय पराशर, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पूजा गाबा, रेव. सिस्टर प्रेमा, रेव. सिस्टर रीटा, स्टूडेंट वेलफेयर विभाग की कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रो. निधि शर्मा, सीनियर सेकेंडरी विंग की कोऑर्डिनेटर प्रो. स्मृति, रेव. सिस्टर एल्सीना, साइंस विभाग के प्रमुख डॉ. कपिल जैरथ, कॉस्मेटोलॉजी विभाग की प्रमुख जसकरन कौर, मेडिकल लैब साइंस (MLS) विभाग की प्रमुख हरजोत तथा सभी अध्यापकों ने भाग लिया तथा क्रिसमस पर्व को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की।