
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में, विद्यालय में शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की भाँति खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा उभारने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में सरदार निर्मलजीत सिंह, श्रीमान परमिंदर वसरन, सरदार निर्मल सिंह एवं श्रीमती ज़ेनिथ लेहल के द्वारा दसवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए ‘टग ऑफ़ वॉर’ (रस्साकशी) प्रतियोगिता’ करवाई गई। इस प्रतियोगिता में चालीस चयनित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपना शारीरिक दमखम दिखाया। जागृति सदन की छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम विजेता घोषित किया गया। कीर्ति सदन ने दूसरा तथा प्रगति सदन की छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि शरीर को चुस्त और फुर्तीला बनाए रखने के लिए खेलों को अपने जीवन का अंग बनाना आज के मोबाइल-युग में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विजेताओं को पदक तथा प्रमाणपत्र देकर सभी को बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेता छात्राओं तथा मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की।