अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में कोशिश चेरीटेवल फ्री स्कूल में बच्चों को फल स्वीट्स,स्नैक्स व स्टेशनरी भेंट की। इस प्रोजेक्ट में भरत अरोड़ा सुपुत्र राकेश अरोड़ा ने आपने जन्मदिन पर सहयोग किया।पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में समाज व मानवता की सेवा के लगातार प्रोजेक्टस कर रहे हैं, युनीक होम में प्रोजेक्ट, फूड फार हंगर,मेडिकल कैंप, जरूरतमंदों के आंखों के ऑपरेशन,बच्चो को स्टेशनरी काबिले तारीफ है।अस्सिटेंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा ने कहा कि जी पी जिन्दल जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को यह जो फ्री शिक्षा दे रहे हैं बहुत ही सराहनीय है।सचिव अशोक बजाज ने सभी का धन्यवाद किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर,दया कृष्ण छाबड़ा,सचिव अशोक बजाज,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा,पीआरओ सुरेंद्र हांडा,जयदेव मल्होत्रा,नरेंद्र शर्मा,प्रदीप शर्मा,अशोक मेहता,ऐडवोकेट हितेन,राजेश वर्मा,राकेश अरोड़ा परिवार सहित उपस्थित हुए।