
जालंधर: नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए जालंधर पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में चरस के साथ काबू किया है। थाना नई बारादरी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से करीब 15 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद तनवीर, निवासी गांव बरियाही बस्ती, जिला सहरसा के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक एसएचओ रविंदर कुमार पुलिस पार्टी के साथ रेलवे कॉलोनी के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बशीरपुरा की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और सफेद रंग की बोरी फेंककर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।