उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में जमीन के टुकड़े को लेकर एक विवाद हिंसक रूप ले लिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव के पास स्थित एक आम के बाग की पैमाइश को लेकर रविवार देर शाम दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट और गाड़ी से कुचलने की घटना हो गई। इस झड़प में बसपा के दिवंगत विधायक हाजी अलीम के भतीजे हाजी सूफियान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बड़े भाई अकरम गंभीर रूप से घायल हैं।पुलिस के अनुसार, नीमखेड़ा के पास बाग की जमीन को लेकर पहले से दोनों पक्षों में तनाव था। रविवार शाम सूफियान और अकरम भाई जमीन की पैमाइश या सौदे को लेकर वहां पहुंचे। पहले से वहां मौजूद अन्य पक्ष के 8-10 लोग थे। शुरुआत में बातचीत हुई, लेकिन जल्दी ही झगड़ा और मारपीट में बदल गया। आरोप है कि दबंगों ने पहले लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया और फिर स्कॉर्पियो गाड़ी से सूफियान को कुचलने की कोशिश की।