केरल: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कन्नन पट्टाम्बी, जिन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक सिनेमा में अपना योगदान दिया, देर रात 11:41 बजे पालक्काड के न्यांगत्तिरी स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।कन्नन पट्टाम्बी के बड़े भाई और अभिनेता-डायरेक्टर मेज़र रवि ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 4 बजे उनके घर के परिसर में न्यांगत्तिरी, पट्टाम्बी में आयोजित किया जाएगा