
तमिलनाडु: तमिलनाडु में एक बार फिर कुदरत का मिजाज बदलने वाला है। IMD ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए एक नए Weather System को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे राज्य में भारी बारिश और कड़ाके की ठंड का दोहरा संकट मंडरा रहा है।मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों में एक Cyclonic Circulation बना हुआ था, जो अब और अधिक प्रभावी होकर Low-Pressure Area में तब्दील हो गया है। इसके चलते अगले 24 घंटों में इसके और मजबूत होकर ‘डिप्रेशन’ या डीप लो-प्रेशर एरिया बनने की पूरी संभावना है। इस मौसमी प्रणाली के चलते तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में 48 घंटों तक लगातार मूसलाधार बारिश का अनुमान है। ऐसा बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को मायिलादुथुराई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, पुदुकोट्टई और रामनाथपुरम जैसे जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट है। वहीं 10 जनवरी को बारिश का दायरा बढ़ने से विल्लुपुरम, कुड्डालोर के साथ-साथ डेल्टा जिलों में भी स्थिति गंभीर हो सकती है।