आज, जालंधर के स्थानीय ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स में एल्युमनाई मीटिंग हुई। इस मौके पर होली ट्रिनिटी मेजर सेमिनरी के वाइस रेक्टर रेव फादर जॉन चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। मीटिंग की शुरुआत भक्ति संगीत से हुई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय पराशर ने अपने शब्दों से इस मीटिंग में आने वाले सभी का दिल से स्वागत किया। मीटिंग में पहुंचे पुराने विद्यार्थियों ने अपनी ज़िंदगी में सफलता पाने के लिए ट्रिनिटी कॉलेज के योगदान पर अपने विचार शेयर किए। ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स के डायरेक्टर रेव फादर पीटर ने पुराने विद्यार्थियों को ज़िंदगी में सफलता पाने और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए मोटिवेट किया। इस मौके पर ट्रिनिटी कॉलेज की एल्युमनाई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एडवोकेट जैक्सन और ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की एल्युमनाई एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री दलिश को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा (सांई ओवरसीज की असिस्टेंट एम.डी) मिसेज टैन्सी चोपड़ा को भी खास तौर पर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में गाने, संगीत, दिलचस्प गेम्स और भांगड़ा का रंगारंग प्रोग्राम भी हुआ। रेडियो सिटी 91.9 एफ. एम से आरजे सैंडी और आरजे विक्रांत ने भी छात्रों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर, कार्यक्रम में ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रेव फादर पीटर कावुमपुरम जी, ट्रिनिटी कॉलेज के सहायक निदेशक रेव फादर एंथनी जोसेफ जी, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के सहायक निदेशक रेव फादर जिबू जोसेफ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्राचार्य अजय पराशर, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ पूजा गाबा, छात्र कल्याण विभाग की समन्वयकसहायक प्रोफेसर निधि शर्मा, रेव सिस्टर प्रेमा, रेव सिस्टर रीटा, सीनियर सेकेंडरी विंग की समन्वयक सहायक, प्रो स्मृति डॉ नीतू खन्ना, सहायक प्रोफेसर अंजू, कॉलेज के सभी शिक्षक और 120 पुराने छात्र शामिल हुए।