दिल्ली: अगर आप काफी समय से त्रिकुटा पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने की सोच रहे हैं, लेकिन टिकट की मारामारी और होटल की बुकिंग जैसे झंझटों से डर रहे हैं, तो अब निश्चिंत हो जाइए। भारतीय रेलवे ने भक्तों की राह आसान करने के लिए एक शानदार ‘ऑल-इन-वन’ ट्रैवल प्लान पेश किया है। इस सफर की सबसे खास बात यह है कि आपको घर से निकलने के बाद खाने, सोने या सफर की जरा भी फिक्र नहीं करनी होगी।यह टूर पैकेज खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कम समय में एक व्यवस्थित और सुकून भरी तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं यात्रा देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगी। यात्रियों को ट्रेन के जरिए जम्मू तक ले जाया जाएगा। जम्मू पहुंचने के बाद आपको सीधे कटरा स्थित होटल ले जाने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी। कटरा में आपके ठहरने के लिए बेहतरीन होटल का इंतजाम पहले से तय है।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के भोजन की जिम्मेदारी भी IRCTC की ही होगी, ताकि आपको रास्ते में शुद्ध खाने की तलाश में भटकना न पड़े। ट्रेन टिकट से लेकर लोकल ट्रांसपोर्ट तक सब कुछ प्री-बुक होने के कारण आप अपना पूरा ध्यान सिर्फ भक्ति और दर्शन पर लगा सकेंगे।