
दिल्ली; भारत के करोड़ों टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। देश के 64 साल पुराने टैक्स सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा सुधार होने जा रहा है। भारत सरकार ने फैसला किया है कि आजादी के दौर से चले आ रहे इनकम टैक्स एक्ट 1961 को अब विदा कर दिया जाएगा। इसकी जगह 1 अप्रैल 2026 से नया और सरल ‘इनकम टैक्स एक्ट 2025’ लागू होगा। पुराने कानून में इतने ज्यादा बदलाव और संशोधन हो चुके थे कि उसे समझना आम आदमी के बस की बात नहीं रह गई थी।
नया कानून वर्तमान कानून के मुकाबले आधा होगा। इसकी भाषा इतनी सरल रखी गई है कि एक सामान्य व्यक्ति भी बिना किसी एक्सपर्ट की मदद लिए टैक्स नियमों को समझ सकेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। टैक्स स्लैब और रेट पहले जैसे ही रहेंगे। सरकार का मकसद आपकी कमाई बढ़ाना नहीं, बल्कि टैक्स भरने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। अब तक लोग ‘प्रीवियस ईयर’ और ‘असेसमेंट ईयर’ के चक्कर में उलझे रहते थे। नए कानून में इन सबको हटाकर सिर्फ ‘टैक्स ईयर’ शब्द का इस्तेमाल होगा, जिससे ITR भरना बच्चों का खेल हो जाएगा।