
महाराजा रणजीत सिंह रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर्षोल्लास एवं सद्भावना के पर्व लोहड़ी को कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए समिति के प्रधान डॉ. नवीन बिलंदी एवं हर्ष लखनपाल ने सभी पधारे हुए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पारंपरिक गीत “सुंदरी मुंदरी होए, हो तेरा कौन बेचारा, दूल्हा भट्टी वाला” के साथ लोहड़ी पर्व का शुभारंभ हुआ। कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को पॉपकॉर्न, मूंगफली एवं रेवड़ी का वितरण किया गया। परनीत कौर ने बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं खेलों का आयोजन किया। कॉलोनी के सभी निवासियों ने डीजे की धुन पर नाच-गाकर पूरे उत्साह के साथ लोहड़ी पर्व का आनंद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नितिन कोहली (जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज), सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू जी, चेयरमैन पंजाब स्टेट सफाई करमचारी कमिशन चंदन ग्रेवाल जी, काउंसलर लव रॉबिन जी, तरुण सिक्का जी, मनीष शर्मा जी, डॉ. दीपांशु सचदेवा, डॉ. अमनदीप, डॉ. मनीष बंसल, करण वाधवा एवं गुरविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री नितिन कोहली जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कॉलोनीवासियों को लोहड़ी के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलोनी के सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। सेंट्रल पार्क में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट एवं वॉकिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा तथा दो नए ओपन जिम भी स्थापित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी के महासचिव गरिश गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कॉलोनी निवासियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
दीपक हंस, नवीन बिलंदी, गरिश गोयल, सोनू वीरजी, सुनील दत्ता, सुभाष चंद्र वर्मा, सुखविंदर सिंह, राजेश कोहली, विशाल उप्पल, सीए सुमित अरोड़ा, परमजीत गुप्ता, हेमंत थापर, हर्ष लखनपाल, मलकीत सिंह, करतार चंद, किशन लाल, जितेंद्र शर्मा, सौरभ शर्मा आदि।