
(फिलिप्स और गौरवी ने बेस्ट वॉलंटियर का टाइटल जीता)
जालंधर के बोलिना गांव में स्थानीय ट्रिनिटी कॉलेज के NSS विंग ने सात दिन का NSS कैंप लगाया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कैंप के दौरान, NSS वॉलंटियर्स ने सोशल वेलफेयर के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बोलिना गांव के पंचायत घर, पार्क, सड़कें, श्मशान घाट और गांव के आस-पास की सफाई की। इसके अलावा, इन सात दिनों में वॉलंटियर्स ने स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित एक रैली निकाली और अवेयरनेस प्रोग्राम भी किए। आज इस कैंप के क्लोजिंग सेरेमनी में ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के डायरेक्टर रेव फादर पीटर कावुमपुरम जी, ट्रिनिटी कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर रेव फादर एंथनी जोसेफ जी, ट्रिनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर रेव फादर जीबू जोसेफ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय पराशर और बोलिना गांव की सरपंच सरदारनी राजवंत कौर खास तौर पर उपस्थित हुए। उनके अलावा, रेव सिस्टर रीटा, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. करणवीर, असिस्टेंट प्रो. राजिंदर कौर, असिस्टेंट प्रो. रूपिंदर कौर, श्री जतिन, बोलिना गांव के पूर्व सरपंच सरदार गुरदीप सिंह, पंचायत सदस्य- गुरमीत कौर, गुरप्रीत सिंह, प्रीतम सिंह और गांववालों ने हिस्सा लिया। एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. करणवीर ने अपने शब्दों और फूलों के गुलदस्ते से सभी का इस प्रोग्राम में स्वागत किया और इस सात रोज़ा कैंप के बारे में जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय पराशर ने अपने संबोधन के ज़रिए वॉलंटियर्स को इस सात रोज़ा कैंप के आयोजन के लिए बधाई दी और उन्हें एन.एस.एस के महत्व से अवगत कराया। लड़कों में फिलिप्स और लड़कियों में गौरवी को बेस्ट वॉलंटियर का खिताब भी दिया गया। इस मौके पर वॉलंटियर्स ने भी इस सात रोज़ा कैंप के अपने अनुभव कविता और विचारों के ज़रिए बताए और भांगड़ा का रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया।