
दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए एक बड़ा आर्थिक कदम उठाया है। ट्रंप ने एलान किया है कि जो भी देश ईरान के साथ कारोबार करेगा उस देश पर अमेरिका के साथ होने वाले व्यापार में 25% टैरिफ लगाया जाएगा। यह फैसला तुरंत लागू कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर इस टैरिफ की जानकारी दी।ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर लिखा, “जो भी देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ व्यापार करेगा, उसे अमेरिका के साथ होने वाले हर व्यापार पर 25% टैरिफ देना होगा। यह आदेश अंतिम और पूरी तरह लागू है।डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान सरकार को वहां के सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कुचलने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने धमकी दी है कि अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हिंसा नहीं रुकी तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है। सोमवार को ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका हालात पर करीबी नजर रखे हुए है और सैन्य जवाबी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि अगर ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया तो अमेरिका क्या करेगा, तो ट्रंप ने कहा हम उन्हें ऐसे स्तर मारेंगे, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।