
थाईलैंड : थाईलैंड में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक रेल दुर्घटना में 22 लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन गिर गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। इलाके में एक ‘हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट’ का काम चल रहा था। अचानक एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर गुजर रही ट्रेन के डिब्बों पर जा गिरी। क्रेन के गिरने का झटका इतना तेज था कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेन में आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका था।