
जालंधर:पंजाब के जालंधर के लाजपत नगर में आज दिनदहाड़े तीन लुटेरों द्वारा एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लुटेरों ने इस लूट की वारदात को अंजाम तब दिया जब एक बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी और उसे बंधक बनाकर कमरे में ले जाकर गहने और कैश लूट लुटेरे फरार होते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। लुटेरे द्वारा घर के भीतर और घर से बाहर जाने की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है। हालांकि आपराधिक लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब लाजपत नगर जैसे पोस्ट इलाके में भी दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर कानून को और पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। वही लुटेरों द्वारा जब विश्व लूट की वारदात को अंजाम दिया गया तो लुटेरों का तेजडर हथियार घर में ही रह गया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।वहीं थाना डिवीजन 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और घर में जाकर जांच की और लुटेरे द्वारा छोड़ा गया तेजधार हथियार भी बरामद किया। थाना डिवीजन 6 के एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और बुजुर्ग महिला के बयान हमने ले लिए हैं और उसे बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। मामला दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन की जाएगी और उसके मुताबिक ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सोनू ने कहा कि सीसीटीवी अभी सामने आई है लेकिन अभी कुछ क्लियर नहीं हो रहा है और हमारी टीम इसकी जांच कर रही है। अभी तक सीसीटीवी में कुछ क्लियर दिखाई नहीं दे रहा है फिलहाल जांच जारी है