दिल्ली: पश्चिम एशिया में बिगड़ते सुरक्षा हालातों और बढ़ती अनिश्चितता को देखते हुए भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। इन देशों ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे फिलहाल इजरायल की यात्रा करने से बचें। यह कदम क्षेत्रीय तनाव के अचानक बढ़ने की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है।तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है। दूतावास ने सोशल मीडिया और आधिकारिक माध्यमों से एक विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे इजरायल के भीतर या बाहर किसी भी ऐसी यात्रा से परहेज करें जो बहुत जरूरी न हो। दूतावास ने नागरिकों से इजरायली अधिकारियों और वहां के होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा है। दूतावास ने इजरायल में रहने वाले सभी भारतीयों से अपना विवरण दूतावास के डेटाबेस में अपडेट रखने का आग्रह किया है ताकि आपात स्थिति में मदद पहुंचाई जा सके।