
जालंधर: आप सभी पत्रकार बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 9 जनवरी 2026 को कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस की सदस्यता एवं चुनाव 2026 की लॉन्चिंग की गई।
नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन With IYC Android App के माध्यम से शुरू की जा रही है। संपूर्ण मेंबरशिप, नामांकन एवं इलेक्शन मॉडल का विवरण वेबसाइट: http://ycea.iyc.in पर उपलब्ध है।
नामांकन:
दिनांक 16 जनवरी 2026 (9:00 AM) से
दिनांक 23 जनवरी 2026 (5:00 PM) तक
With IYC Android App के माध्यम से होगी।
युवा कांग्रेस की ब्लॉक कमेटियां, विधानसभा कमेटियां, जिला कमेटियां (महासचिव एवं अध्यक्ष), राज्य कमेटी (महासचिव एवं अध्यक्ष) के सदस्यता एवं नामांकन होंगे। आरक्षण की भी व्यवस्था इन कमेटियों में नियमानुसार उपलब्ध है। इस प्रक्रिया में 18 से 35 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।
जन्मतिथि कटऑफ: 15 जनवरी 1990 से 16 जनवरी 2008 है।
पंजाब प्रदेश को 4 Zone में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ज़ोन में ZRO उपस्थित रहेंगे। संपूर्ण जानकारी वेबसाइट: http://ycea.iyc.in पर उपलब्ध है। आपसे निवेदन किया जाता है कि आप अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस की सदस्यता एवं नामांकन प्रक्रिया को प्रसारित करें।