( चंडीगढ़): श्री नाभ कंवल राजा साहिब के पवित्र स्थान बंगा में आज भाजपा उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा तथा नवांशहर जिले के नेताओं की टीम नतमस्तक हुई। भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी से भी मुलाकात कर उन्हें पार्टी के और से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया । इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने बताया कि यह स्थान आस्था का विशाल केंद्र है । पंजाब में जहां लाखों लोगों की श्री नाभ कंवल राजा साहिब के प्रति आस्था है वहीं देश-विदेश में बैठी संगत भी इस पावन स्थल से जुड़ी हुई है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि हमें इस बात का बहुत दुख है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने माघी मेले की आप पार्टी की रैली में इस स्थान पर बेबुनियाद दोष लगाए जिसकी सब ओर निंदा हो रही है। भाजपा सीएम मान के बयान और एसआईटी द्वारा प्रबंध कमेटी पर की जा रही करवाई की कड़ी निंदा करती है। 
उन्होंने कहा कि कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने विशेष जांच दल को सभी तथ्य दिखाए जिस से सिट के अफसर संतुष्ट भी थे । उन्होंने यह भी बताया कि कि यहां पर पूर्ण मर्यादा का पालन किया जाता है। निरंतर श्री अखंड पाठ चलते हैं, बड़े बड़े रागी जत्थे यहां आकर कीर्तन करके संगत को निहाल करते हैं, इसलिए ऐसे स्थान को लेकर की गई सरकार की बयानबाजी अति निंदनीय है। 
डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए तथा अगर कोई एफ़आईआर दर्ज की गई है तो उसे तुरंत वापिस लेना चाहिए । उन्होंने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पंजाब की जनता से किए वादे पूरे कर नहीं पाई इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बेबुनियाद बयान दे रहे हैं।इस अवसर पर नवांशहर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राजविंदर लकी , बंगा से पूर्व विधायक श्री मोहन लाल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।