चंडीगढ़, 19 जनवरी ( ) –

पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक तथा प्रदेश का वरिष्ठ नेतृत्व 22 जनवरी को रसोखाना श्री नाभ कंवल राजा साहिब जी गुरुद्वारा, बंगा में नतमस्तक होगा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एससी आयोग व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला, पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व विधायक केवल ढिल्लों, पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मनजीत सिंह राय, सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे।

भाजपा ने प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार पर 169 स्वरूपों की बरामदगी के मामले को लेकर सिख संगतों की भावनाओं के साथ खुली राजनीति करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार एक ओर बरामदगी के झूठे दावे कर रही है, क्योंकि प्रबंधक कमेटी ने पूरी सच्चाई बयान कर दी है और उस बयान के बाद भी सरकार या जांच कमेटी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

भाजपा के अनुसार यह मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है, लेकिन आप सरकार इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। जब तक 169 स्वरूपों के मामले में पूरी जांच, दस्तावेजी स्पष्टता और जवाबदेही नहीं आती, तब तक सरकार के दावों पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने गुरु साहिबान के स्वरूपों से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर सच नहीं बोला तो पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष को और तेज करेगी।