दिल्ली: ऑनलाइन शादी के प्लेटफॉर्म पर साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठग ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को बड़ा और अमीर कारोबारी बताया और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला को शादी का सपना दिखाया। हकीकत यह थी कि आरोपी पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने खुद को अविवाहित बताया और अपनी पत्नी को बहन बताकर पेश किया। इस धोखाधड़ी में महिला से करीब 1.53 करोड़ रुपये ठग लिए गए।कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने शादी का झांसा देकर महिला से बड़ी रकम ऐंठी। पीड़िता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो आरोपी की बातों में आकर लंबे समय तक उसे पैसे देती रही।शिकायत के अनुसार, मार्च 2024 में पीड़िता की मुलाकात मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर विजय नाम के शख्स से हुई। बातचीत के दौरान विजय ने खुद को सफल बिजनेसमैन बताया और दावा किया कि उसके पास करोड़ों की संपत्ति है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाया।