हंसराज महिला महाविद्यालय,जालंधर के स्नातकोत्तर मल्टीमीडिया विभाग के मल्टीमीडिया क्लब द्वारा प्राचार्या डॉ. एकता खोसला के दिशानिर्देशन में मशीनैक्स – 2026 का एक रोचक एवं ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों और डिजिटल फैब्रिकेशन से जुड़ी आधुनिक नवाचारों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। इस शैक्षणिक भ्रमण में बी.डिज़ाइन (मल्टीमीडिया), बी.वोकेशनल तथा एम.वोकेशनल (वेब टेक्नोलॉजी एवं मल्टीमीडिया) के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रिंटिंग, लेज़र एनग्रेविंग तथा उन्नत मैन्यूफैक्चरिंग तकनीकों की दुनिया से रूबरू हुए। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न हैंड्स-ऑन डेमोंस्ट्रेशन में सक्रिय रूप से सहभागिता की। उन्होंने पेन, पुस्तक कवर, धातु आदि विभिन्न सामग्रियों पर इप्रेशन और लेज़र प्रिंटिंग की विस्तृत प्रक्रियाओं को देखा और समझा। इस व्यावहारिक अनुभव ने उन्हें यह जानने में मदद की कि इन तकनीकों का उपयोग व्यापार, औद्योगिक एवं रचनात्मक क्षेत्रों में किस प्रकार किया जाता है। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने अकादमिक ज्ञान और औद्योगिक व्यवहार के बीच की दूरी को कम करने हेतु विभाग द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की तथा विद्यार्थियों के व्यावसायिक दृष्टिकोण को विकसित करने में ऐसे शैक्षणिक भ्रमणों के महत्व पर बल दिया। विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा ने विद्यार्थियों के साथ रहकर यह सुनिश्चित किया कि वे प्रदर्शनी से अधिकतम शैक्षणिक लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में सुश्री हीना धीर, सुश्री तन्वी अग्रवाल, सुश्री नेहा एवं सुश्री रुचिका के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को प्रदर्शनों और डेमोंस्ट्रेशन की उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई। प्रदर्शनी से लौटते समय विद्यार्थियों ने उभरती हुई तकनीकों के बारे में गहन ज्ञान और उनके व्यावहारिक उपयोगों की बेहतर समझ हासिल की। यह अनुभव भविष्य में उनके करियर को बढ़त प्रदान करने के साथ-साथ रचनात्मकता, तकनीकी दक्षता और उद्योग जागरूकता को भी सुदृढ़ करेगा।