
हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के कुशल मार्गदर्शन में कॉलेज के एनसीसी एवं एनएसएस यूनिट द्वारा भारत के 77वें गणतंत्र दिवस को अत्यंत देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. एकता खोसला के हार्दिक स्वागत से हुआ, जो एनसीसी अधिकारियों—लेटिनेंट सोनिया महेंद्रू (एएनओ, आर्मी विंग) एवं सीटीओ श्रीमती पूर्णिमा (एयर विंग) तथा एनएसएस अधिकारियों डॉ. ज्योति गोगिया एवं सुश्री हरमनू द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सीमा मारवाहा, डीन एकेडमिक्स का भी सादर स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्राचार्या डॉ. एकता खोसला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया गया। एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वालंटियर्स, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई, जिससे वातावरण गर्व और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो उठा। ध्वजारोहण के पश्चात आर्मी विंग की कैडेट अनंतिका ने गणतंत्र दिवस पर प्रेरणादायी भाषण दिया, जिसमें उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए भारत की प्रगति एवं विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उसके उद्बोधन ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस उपरांत डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा स्वरचित देशभक्ति कविता का सुंदर पठन किया गया, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया और वातावरण में देशप्रेम का संचार किया। सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने भारतीय संविधान तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों पर सारगर्भित प्रकाश डाला। उन्होंने 1857 से आरंभ हुई भारत की स्वतंत्रता संग्राम यात्रा का उल्लेख करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी से दैनिक जीवन में देशभक्ति की भावना को अपनाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने इस गौरवपूर्ण अवसर पर स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस वालंटियर्स को बधाई दी। प्राचार्या के संबोधन के पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुशासित एवं भावपूर्ण ‘वेटरन्स इंडिया मार्चÓ प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्र की सेवा एवं बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। यह मार्च भारत की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति समान, कृतज्ञता एवं गौरव का प्रतीक बना। कैडेट्स की अनुशासित प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से अभिभूत कर दिया और देश की सुरक्षा में वेटरन्स के अमूल्य योगदान की याद दिलाई। कार्यक्रम का समापन डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन आर्मी विंग के सार्जेंट पाहुल जाबल एवं सार्जेंट अर्चिता मंगोतरा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर श्री पंकज ज्योति, सुपरिटेंडेंट अकाउंट विभाग, श्री रवि मैनी, सुपरिटेंडेंट एडमिन तथा श्रीमती सीमा जोशी, सुपरिटेंडेंट जनरल आफिस सहित अन्य सहायक स्टाफ, शिक्षण कर्मचारी एवं फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।