
फगवाड़ा 27 जनवरी (शिव कौड़ा) कांग्रेस पार्षद संजीव बुग्गा ने फगवाड़ा नगर निगम और खासकर मेयर रामपाल उप्पल पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि शहर की जीटी रोड को नर्क बना देने वाली कार्पोरेशन की नाकामी अब किसी से छिपी नहीं है। बुग्गा ने कहा कि बस स्टैंड के सामने जीटी रोड पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन की महीनों से की गई खुदाई नगर निगम की बदइंतजामी और लापरवाही का जीता-जागता सबूत है। 31 जनवरी को श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर कुछ दिन पहले मेयर रामपाल उप्पल ने मौके पर पहुंचकर बड़े-बड़े दावे किए थे कि शोभायात्रा से पहले सीवरेज का काम पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन आज वे सभी दावे दिन भर हुई भारी बरसात के पानी के साथ ही धुल गये हैं। उन्होंने कहा कि आज की बरसात ने हालात को और भयावह बना दिया है। क्योंकि श्री गुरु रविदास जी की शोभायात्रा में जहां हजारों की संख्या में दूर दराज से आकर श्रद्धालु जुड़ते हैं, वहीं गुरुपर्व के दिन 1 फरवरी को गुरु साहिब की चरण रज प्राप्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर चक हकीम के लिये भी बड़ी संख्या में संगत जीटी रोड की इसी सर्विस लेन से होकर गुजरेगी। सर्विस लेन की खुदाई की वजह से सडक़ें कीचड़, गड्ढों और पानी से भर चुकी हैं, जिससे आम लोगों का निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक शोभायात्रा का मामला नहीं, बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। कांग्रेस पार्षद ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने खुदाई के बाद न तो कोई ट्रैफिक डायवर्जन साइन बोर्ड लगाया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की, जिसके कारण रोजाना वाहन मिट्टी और गड्ढों में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुज़ुर्ग और दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान हैं, लेकिन मेयर रामपाल उप्पल आंखें मूंदे तमाशबीन बने हुए हैं। कांग्रेस पार्षद ने कहा कि मेयर रामपाल उप्पल ने शहरवासियों को नर्क भोगने के लिए मजबूर कर दिया है। जनता अब सब कुछ देख रही है। इस निकम्मेपन और झूठे वादों का हिसाब जनता वसूल करके रहेगी। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर तुरंत सीवरेज कार्य पूरा कर सडक़ को दुरुस्त नहीं किया गया और ट्रैफिक व्यवस्था बहाल नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी सडक़ से कार्पोरेशन सदन तक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।