
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अब महाराष्ट्र की अगली उपमुख्यमंत्री होंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार शनिवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी।अजित पवार के निधन के बाद उत्तराधिकारी पर फैसला बुधवार को बारामती के पास हुए विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद पार्टी के सामने उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले उत्तराधिकारी को लेकर मंथन चल रहा था। शुक्रवार को हुई एनसीपी नेताओं की अहम बैठक में सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उन्होंने पार्टी नेताओं के आग्रह पर स्वीकार कर लिया।बैठक के बाद जानकारी दी गई कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे विधानभवन में एनसीपी विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शाम को उनका उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।