काजी मुहल्ला निवासियों को आरही समस्याओं की सुनवाई के लिए पार्षद व एम एल ए के साथ विशेष बैठक की गई।मुकेश खन्ना

जालन्धर (संदीप ): काजी मुहल्ला में मुकेश खन्ना व वरिंदर खन्ना की अगवाई में नार्थ हल्का के एम एल ए अवतार हेनरी (बावा) व पार्षद रीटा शर्मा ने काजी मुहल्ला के निवासियों के साथ एक विशेष बैठक की गई जिसमें मुहल्ले में आ रही समस्याओं को मुहल्ला निवासियों ने विद्यायक हेनरी के समक्ष रखी गई बावा हेनरी ने कहा कि इस समस्याओं का हल बहुत जल्द ही किया जायेगा इस मौके पर बावा हेनरी ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो से सत्ता का सुख भोग रही मोदी सरकार के अच्छे दिन तो आ गए लेकिन देश की आम जनता को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।देश का जो विकास आपके सामने है वह कांग्रेस की देन है। इस मौके पर पार्षद रीटा शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के दिल में जनता के लिए कोई भी जगह नहीं है अगर मोदी जी के दिल में जनता के लिए जगह होती तो कांग्रेस के द्वारा चल रही योजनाएं बंद न होती।पार्षद रीटा शर्मा ने जनता को यह आश्वासन दिया की केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही दलित और गरीबो को हक़ उन्हें दिए जाएंगे।इस अवसर पर विद्यायक बावा हेनरी को पार्षद रीटा शर्मा, पूर्व पार्षद महेश पूरी पापी,मुकेश खन्ना, वरिंदर खन्ना ने चुनरी व तस्वीर देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मुकेश खन्ना, वरिंदर खन्ना, नितिन खन्ना, गौरव खन्ना,प्रतीक खन्ना, नमन खन्ना, पूर्व पार्षद महेश पूरी पापी, पार्षद पति सनिल बाहरी,पार्षद रीटा शर्मा,पार्षद पति सुभाष शर्मा,राजू शोभती,नूरी,मिकी,काकू मोदी,मनु कपूर,ऋषि, परमदीप, बिल्ला,सोनू साहनी,अमन,काला, विनय नारंग,तनिश,लुकेश,हन्नी व कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।