सत्ता में चूर प्रधानमंत्री मोदी देश के जवानो की शहादत और राज धर्म भूल चुके है – अवतार हैनरी

जालन्धर (संदीप ): लोकसभा चुनाव सन 2019 को लेकर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न:64 के भगत सिंह कालोनी पर कांग्रेस के उमीदवार चौधरी संतोख सिंह के समर्थन में चुनावी रैली का आयोजन किया जिसमे मुख्य तोर पर पहुंचे पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी ने प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार अभियान पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैनरी ने कहा सत्ता में चूर प्रधानमंत्री मोदी देश के जवानो की शहादत और राज धर्म भूल चुके है उन्होंने कहा कि चौकीदार बताएं कि पुलवामा हमले के लिए आतंकियों के पास बारूद का भारी-भरकम जखीरा कहां से और कैसे आया? साथ ही यह भी साफ किया, कि उनकी पार्टी का सदैव मानना रहा है, कि जवानों की शहादत पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। पर भाजपा इसे लेकर राजनीति कर रही है। सभा में शहीद जवानों की तस्वीरें लगाई जा रही हैं।हैनरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे पांच वर्षो तक चौकीदारी की, लेकिन खुद को बचाने के लिए की। पीएम ने चौकीदारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या के लिए की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले पांच वर्षो के दौरान अपनी कमियों को छुपाने में ही जुटी रही। जिसमें पीएम ने मुद्रा योजना का जिक्र तो खूब किया, लेकिन इससे कितने लोंगों को रोजगार मिला वह नहीं बताया और इस बार एनएसएसओ की बेरोजगारी को लेकर रिपोर्ट जारी ही नहीं की गई। सांसद चौधरी संतोख ने जनता को सम्बोदित करते हुए की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार सत्ता पाने की खातिर देश को भी बेच सकती है उन्होंने कहा उन्होंने कहा देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई से हर नागरिक दुखी है महंगाई का मुद्दा बनाकर अच्छे दिन लाने के सपने दिखाकर सत्ता में आई मोदी सरकार ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है. अंत चौधरी ने जनता को यह आश्वासन दिया की इस बार फिर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। इस रैली में पार्षद सुशील कालिया ,गुरशरण सिंह ,राजपाल ,हरीश चोपड़ा ,राजेश अरोड़ा ,कविराज ,सहित शर्मा ,दर्शन लाल ,जागीर सिंह ,गुरमीत कोर ,ममता ,राज महिंद्रू ललित गुप्ता विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।