सीटी वल्र्ड स्कूल में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज़

100 से अधिक खिलाडिय़ों ने लिया भाग।

जालंधर

चेस का माहिर जीवन में नौसिकुआ होता है, इस बात को मन में रख भविष्य के चैंपियनस को तैयार करने के मंत्व से जालंधर चेस एसोसिएशन (जेसीए) के अंतर्गत आने वाले जालंधर चेस इंस्टीट्यूट (जेसीआई) की तरफ से दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता 2019 का आगाज़ शनिवार को सीटी वल्र्ड स्कूल में हुआ। इस में शहर के 100 से भी अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

इस समारोह में सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह, सीटी वल्र्ड स्कूल की प्रिंसीपल मधु शर्मा, जेसीए के महासचिव मुनीष थापर, सर्व मित्तर जिंदल और श्री सीमेंट के जगदीप रिंवा मौजूद थे। यह खेल अंडर- 9, 13, 17 एवं 25 विभन्न श्रेणियों के बीच खेला गया।

जेसीआई अध्यक्ष र्कीति शर्मा और महासचिव माधव थापर ने बताया कि चैंपियनशिप के विजेता पंजाब में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में जालंधर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने जेसीए की तरफ से करवाए इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के इंवेट खिलाडिय़ों को कला को निखारने का काम करते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।