लुधियाना : लोकसभा चुनावों के चलते जहां राजनीतिक पार्टियों में दलबदल लगातार जारी है और वहीं टिकट न मिलने से पार्टी से नाराज नेताओं द्वारा इस्तीफे दिए जा रहे हैं। इसी बीच लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है जहां महानगर में होटल व्यवसायी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह जस्सी खंगूरा ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार जस्सी खंगूरा ने प्राइमरी मैंबरशिप से इस्तीफा दिया है। इस बार लोकसभा चुनावों में टिकट न मिलने के चलते वह नाराज चले आ रहे थे। गौरतलब है कि जस्सी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। लुधियाना लोकसभा सीट से जस्सी ‘आप’ टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन पार्टी ने जस्सी की बजाय मौजूदा विधायक अशोक पराशर पप्पू को टिकट दे दिया। इसी बात से नाराज हुए जस्सी खंगूरा ने इस्तीवे का फैसला लिया। आपको बता दें कि आप में शामिल होने से पहले जस्सी कांग्रेस में थे और उन्होंने 2007 में किला रायपुर से विधानसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी। इसके बाद वह 2012 में मुल्लापुर दाखा से चुनाव हार गए। जस्सी कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी करीबी भी है और उनका लुधियाना में फाइव स्टार होटल पार्क प्लाजा भी है। आपको ये भी बता दें कि जस्सी खंगूरा एक पूर्व ब्रिटिश नागरिक है और 2006 में वापस भारत लौट आए थे। उनके परिवार का कांग्रेस से पुराना रिश्ता है। जस्सी खंगूरा का शादी पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो की पोती व कांग्रेस नेता गुरिंदर सिंह कैरो की बेटी रमन के साथ हुई थी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।