After killing her husband, the woman fired herself with the baby, both of them died

हरादोईः पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को साथ लेकर मिट्टी का तेड़ छिड़ककर आग लगा ली,जिससे दोनों की जलकर मृत्यु हो गई।ये घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बैनीगंज क्षेत्र में हुई। इस घटना के बाद महिला के पति रतिराम ने भी कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैंनीगज इलाके में चटिया गांव निवास रतिराम और उसकी पत्नी 28 वर्षीय अरुणा के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी होने गई थी। पति के बाहर जाने पर पति की बातों से क्षुब्ध होकर महिला ने अपने डेढ़ साल के पुत्र को साथ लेकर कमरे में गई और मिट्टी का तेल छिड़ककर वहां आग लगा ली,इस घटना में मां-बेटी की जलने से मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी रतिराम काे मिली उसने भी आत्महत्या करने के लिए कीटनाशक खा लिया। उसके अस्पताल में भर्ती दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।