![Deafillers survivors on the ball of Bumrahah](https://udaydarpan.com/wp-content/uploads/2019/04/ss.jpg)
मुंबईः मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मध्य खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में एबी डीविलियर्स के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब 19वें ओवर की गेंद पर बुमराह द्वारा फेंका गया एक बाउंसर डिविलियर्स के हेल्टमेट के बैक पर जा लगा।
गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक घातक बाउंसर फेंकी जिस पर डिविलियर्स शॉट जड़ने की कोशिश में घूम गए, तभी ये गेंद डिविलियर्स के हेल्मेट के पिछले हिस्से से पूरी रफ्तार के साथ जा टकराई। गनीमत यह रही कि गेद डिविलियर्स के कान की तरफ जहां पर हेल्मट की जाली थी गेंद वहा टकराई। अगर गेंद गर्दन पर लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें कि पांच साल पहले ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज फिलिप ह्यूज्स की मौत एक ऐसी ही बाउंसर गेंद पर हो गई थी जब गेंद उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लगी थी।