जालंधरः शहर के प्राईवेट गुलाब देवी अस्पताल में किडनी रोगी की मौत के बाद उसके परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया। दूसरी ओर डॉक्टरों ने इलाज में कोताही बरतने के आरोपों से साफ इनकार किया है। एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि अभी तक उन्हें शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।भार्गव कैंप निवासी शालू ने बताया कि उसके पति सुरेश कुमार सोनू पिछले करीब 2 साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। मंगलवार को सुबह गुलाब देवी अस्पताल में डायलिसिस करवाने आए थे और 4 घंटे इंतजार करने के बावजूद भी उनका डायलिसिस नहीं हुआ। पति की हालत बिगड़ती गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और उनकी मौत हो गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।