नई दिल्ली: जेट एयरवेज ने बुधवार को अपनी विमान सेवा परिचालन को अस्थायी तौर पर बंद होने के कारण विभिन्न शहरों में जेट के दफ्तरों के बाहर लोगों ने धरना दिया। जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में लोगों ने जेट एयरलाइन को बंद करने के कारण धरना प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि जेट के अचानक बंद होने के कारण कई लोगों की बुकिंग व किराया रिफंड न होने के कराण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मंदी के कारण बंद हुई जेट ऐयरवेज के 20 हजार कर्मचारियों पर अब भविष्य की चिंता के बादल मंडराने लगे हैं।
बता दें कि कंपनी के कर्मचारियों की जनवरी से मार्च तक की सैलरी बकाया है। ऐसी स्थिति पिछले साल अगस्त 2018 से शुरू हो गई थी। उस समय से ही पायलट्स और इंजीनियर्स को कई हिस्सों में सैलरी मिल रही थी। वहीं अब अस्थायी तौर पर विमान सेवा परिचालन बंद होने से हजारों कर्मचारियों के परिवार सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।