
अमृतसरः दो दिन में हुई बारिश से 3.5 हेक्टेयर में गेहंू की फसल खेतों में बिछ गई है। इस बार 35 लाख हेक्टेयर रकबे में फसल की बिजाई की गई। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को फसल के नुकसान की गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके। वहीं, मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान आंधी व बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं, लोगों को वाहन तेज न चलाने व सुरक्षित जगहों पर खड़े करने की हिदायत दी है। आने वाले दिनों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। बुधवार को सूबे में पूरा दिन बारिश हुई। इससे पारा सामान्य से 8 डिग्री कम दर्ज किया गया। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ. डीएस छीना ने किसानों को हिदायत दी है कि अगले 10 दिन तक गेहूं की कटाई न करें।