उत्तरप्रदेशः सपा प्रत्याशी आजम खान ने बिना नाम लिए बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया। उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए, मैं 17 दिनों में पहचान गया था कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है। पिछले दिनों वह रामपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
जया प्रदा खिलाफ आज़म की टिप्पणी के बाद देशभर में आक्रोश की लहर उठ पड़ी है तथा लोग आज़म खान के खिलाफ कार्यवाई करने तथा उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
आज़म खान उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने आज़म खान के खिलाफ सिने अभिनेत्री जया प्रदा को मैदान में उतारा है. रामपुर में के चुनावी जनसभा के दौरान आज़म खान ने भाषाई मर्यादा की सभी सीमायें लांघते हुए जया प्रदा के खिलाफ बेहद ही अपमानजनक टिप्पणी थी। अखिलेश यादव के सामने महिला अस्मिता की धज्जियां उड़ाई आजम खान ने और बोला- खाकी रंग का है जया प्रदा का अंडरवियर।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने खान की टिप्पणी को ”बेहद शर्मनाक” करार दिया और कहा कि महिला आयोग उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भेज रहा है. खान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये शर्मा ने ट्वीट किया कि एनसीडब्ल्यू चुनाव आयोग से यह भी अनुरोध करेगा कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए।