अमेजॉन कंपनी ने किया हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत हिंदुस्तान शिवसेना ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

किसी भी धर्म की बेअदबी करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा कपिल भारद्वाज

अमेजॉन कंपनी द्वारा बार बार धार्मिक भावनाओं को आहत करने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं कुछ समय पहले अमेजॉन कंपनी द्वारा सिख धर्म की भावनाओं को आहत किया गया था जिसके बाद धार्मिक संगठनों ने अमेजॉन कंपनी के खिलाफ कड़ा रोष प्रदर्शन किया था और अब अमेजॉन कंपनी ने हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत किया है अमेजॉन कंपनी द्वारा भगवान भोलेनाथ जी के सुरूप और भगवान गणेश जी के सरूप की बेअदबी की है इसके बाद हिंदू धर्म में काफी रोष पाया जा रहा है इसी के चलते आज हिंदुस्तान शिवसेना ने जालंधर में पुलिस कमिश्नर के नाम एक मांग पत्र देकर डी सी पी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह को दिया जिसमें अमेजॉन कंपनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और अमेजॉन कंपनी के जितने भी कार्यालय हैं पंजाब में उन्हें बंद करने की मांग की गई है इस मौके पर हिंदुस्तान शिवसेना के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज और जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा और जिला चेयरमैन पवन कुमार ने कड़े शब्दों में अमेजॉन कंपनी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अगर इनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई ना की गई तो हिंदुस्तान शिवसेना अपने कार्यकर्ताओं के साथ अमेजॉन कंपनी के जितने भी कार्यालय हैं उनके बार रोष प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस मौके पर पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज जिला चेयरमैन पवन कुमार जिला अध्यक्ष आयुष शर्मा दीपक अरोड़ा प्रशांत पांडे रोहित कुमार दीपक दुबे गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।