पंजाबी मशहूर गायक का आया एक और गीत
पंजाब के अलग अलग मेलों द्वारा पंजाब और पंजाबियत को जोड़ने वाले लोग गायक दलविंदर दयाल पूरी ने अपनी गायकी को एक शिखर तक पहुंचा दिया है इसी एक माला में एक नया मोती डालते हुए चमकता पंजाब इक सुन्दर गीत पेश किया है इसको सबसे पहले वातावर्ण प्रेमी बलवीर सिंह सींचे वाल के करकमलो से जारी किया गया गायक दलविंदर सिंह दयाल पूरी ने यह गीतों की लड़ी जोड़ के लम्बे समय तक पंजाबी भाई चारे को याद रखे क्युकी यह लम्बे समय से संघर्षील और इनकी कड़ी मेहनत की देन है इसको रीलीज़ करने का मुख्य कारण पंजाबी साफ सुथरी गायकी पंजाब के लोगो तक पहुंचना और लम्बे समय तक इसको लोगो की दिल की धरकन और ज़ुबान पर कायम रखना इसकी वीडियो देश और विदेश के रेडिओ में इसकी चर्चा है इसको पंजाबी भाई चारे और बुद्धि जीवियो द्वारा इसको बहुत मान सम्मान मिला है यूट्यूब में इसको सुनने और देखने वालो की गिनती लगातार बड़ रही है इस मोके पर उनके साथ गीतकार फिएली वाला गुरभेज शहीदा वाला और संगीत कर म्यूजिक फैक्ट्री फगवाड़ा वीडियो हेड-को-आर्ट लांबड़ा और प्रोडक्शन सुरजीत लवली की तरफ से की गयी है