जालंधरः वर्ल्ड की सबसे बड़ी इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर कंपनी वेस्टर्न यूनियन और एबिक्सकैश इंडिया की लीडिंग फाइनेंशियल एक्सचेंज कंपनी की तरफ से 12 से 14 अप्रैल 2019 को होटल स्काईलार्क में लगाए अपैक्स ट्रेड फेयर किड्स कार्नर का आयोजन किया गया। बच्चों और उनके पेरेंट्स ने खूब इंजॉय किया। साथ ही साथ यहां पर कंपनी की तरफ से सेल्फी कॉर्नर और मेगा लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। मेघा लकी ड्रॉ में फर्स्ट प्राइज श्रीमती वीणा, सेकंड प्राइस मिस्टर सुनील चौहान और थर्ड प्राइज मिस्टर गौरीशंकर का निकला।
वेस्टर्न यूनियन और एबिक्सकैश की तरफ से आयोजित इस फ्री किड्स कार्नर में ट्रेड फेयर पर शॉपिंग करने आये हज़ारों कस्टमर्स ने विजिट किया। खूब एन्जॉय भी किया।
हर रोज शाम को फन गेम्स का भी प्रोग्राम किया जाता रहा। इस में बच्चों को अलग अलग टैलेंट्स दिखने का मौका भी दिया गया, प्रश्न पूछे गए, गेम्स खिलाये गए और स्पेशल गिफ्ट्स भी दिए गए। पब्लिक में बहुत उत्साह देखने को मिला। लोगों ने इस फ्री फन गेम्स आयोजन को बहुत सराहा। किड्स कार्नर में बहुत देखने को मिली।
इस मौके पर वेस्टर्न यूनियन से मिस्टर विशाल विज और एबिक्सकैश की तरफ मिस्टर विशाल भसीन और उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कंपनी ऐसे आयोजन करती रही और आगे भी ऐसे ही आयोजन करते रहेंगे। और उन्होंने बताया की 1 अप्रैल 2019 से 30 तक वेस्टर्न यूनियन कस्टमर के लिए स्पेशल कांटेस्ट “बैसाखी उत्सव ऑफर” भी चल रहa है। इस 3 महीने में कस्टमर को हर 3 ट्रांसक्शन पर स्पेशल गिफ्ट* दिए जा रहा है {*ऑफर वैलिड सिलेक्टेड एजेंट्स लोकेशंस ओनली)। आप कोई भी वेस्टर्न यूनियन की सर्विसेज की जानकारी चाहते है या वेस्टर्न यूनियन एजेंट बनना चाहते है तो एबिक्सकैश, मसंद चौक, नियर मॉडल टाउन ऑफिस से संपर्क कर सकते है या मिस्टर विशाल भसीन से 9316001735 पर संपर्क करें।