shri-baba-bald-nath-temple-was-celebrated-in-the-20th-idol-establishment-day

बंटी कवाल ने किया बाबा जी के भजनों का गुणगान

जालंधर: श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर बस्ती गुजां, दिलबाग नगर में 20वाँ मूर्ती स्थापना दिवस मनाया गया l इस उपलक्ष में मंदिर में करवाई गई विशाल चौंकी में प्रसिद्ध कलाकार बंटी कवाल ने बाबा बालक नाथ जी के भजनों का गुणगान किया l उनके इलावा गायक आशु सिंह, महंत पप्पी पुजारी, हरजीत हीरा, नरिंदर सिंह, विक्की शहज़ादा, मनीष तांगरा, कृष्णा, अनिल ने भी अपनी हाज़िरी लगवाई l इस मौके पर एस.टी अस्पताल के ड़ा.अशीश कपूर, हकीम तिलक राज कपूर अस्पताल के ड़ा.नवनीत कपूर, एस.टी ग्रुप के डायरैक्टर अर्पित कपूर, भाजपा नेता रोबिन साँपला, प्रदीप खुल्लर, काँग्रेसी नेता योगेश मल्होत्रा, पंकज मल्होत्रा ने विशेष रूप से शिरक्त कर केक काटने की रस्म अदा की l मंदिर के ट्रस्टी राम मूर्ती ने उपस्थित सभी अतिथियों को समृती चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर अरूण सेठ, पंडित राधे शाम, सोनू वर्मा, वंश वर्मा, सागर जैसवाल, अमृतपाल सिंह, शैली मोगला, जोगिंदर पहलवान्, अज्जु, संतोख सिंह राजू, रविंदर कुमार मोनू, सौरभ, गौरव, रोहित, निखिल, दिपक, रिक्की, काली, चेतन और शंकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए ll

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।