एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रहे NSS कैंप के तीसरे दिन एक तरफ सलारपुर गांव के स्कूल के बच्चों को फाइन आर्ट्स विभाग को अध्यापिका अमन डीप कौर ने पेंटिंग वर्कशॉप लगाकर चित्रकला के मूल सिधान्तो से परिचित करवाया वहां दूसरी तफर थिएटर विभाग के अद्यापक गुरप्रीत सिंह ने नशे के दुरूपयोग पर आधारित नुककड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए मिमक्री की NSS के 50 वद्यार्थियो ने स्कूल के बच्चो के साथ फुटबॉल क्रिकेट करैंमबोर्ड़ खेल कर उनका मनोरंजन किया NSS के वॉलंटिअर खेल संबंधी चीज़े बॉल फुटबॉल कैरमबोर्ड भी स्कूल के बच्चों को भेंट किये। बी.कॉम 4 समेस्टर की छात्रों ने त्रलोशा, कलम और अंजलि ने स्कूल के बच्चों को डांस एरोबिक्स के बेसिक स्टेप्स भी सिखाये प्रधानाचार्य डॉ.सुचित्रा शर्मा ने कैंप को जोश से चलाने के लिए डॉ. अपरा, मोनिका बहरी, मीनू शर्मा, जसप्रीत,कोमल और हरमनदीप के प्रयसों की भरपूर सराहना की उन्हों ने NSS के वॉलंटिअर को भी ऐसे ही समाजिक कार्य में भाग लेने के लिए कहा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।