ए.पी.जे स्कूल टांडा रोड में श्लोक/दोहा प्रतियोगिता तथा टॉक ऑन फैमिली करवाया गया
ए.पी.जे स्कूल टांडा रोड में कक्षा UKG के विद्यार्थयों के लिए श्लोक/दोहा प्रतियोगिता करवाई गई तथा LKG के बच्चो टॉक ऑन फैमिली में भाग लिया जिस में उन्होंने अपने परिवार के बारे में अंग्रेजी भाषा में बताया श्लोक व दोहा प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों का उत्साह देखने योग्य था। नन्हें-मुन्हें विद्यार्थयों के इस सराहनीय कार्य को स्कूल के कोडिनेटर श्रीमती दीप्ती कौशल ने खूब उत्साहित किया
UKG श्लोक/ दोहा प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है
1-धन्वी शर्मा और दनिश कपूर
2-वैदेही और अनाया
3-अयान कोहली, त्रिपुर और उत्तम
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।