के.एम.वी. में विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया

भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज, जालंधर की एन.एस.एस.
यूनिट द्वारा विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस
मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को
आतंकवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे के प्रति
जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं
स्लोगन राईटिंग, पोस्टर राईटिंग,
डैकलामेशन और पावर प्वाईंट
प्रिजैनटेशन आयोजित की गई। इस मौके पर
विभिन्न प्रतियोगिताओं में 5० से अधिक छात्राओं
ने भाग लिया जिसमें स्लोगन राईटिंग
प्रतियोगिता में मनजोत प्रथम और प्रभजोत दूसरे
स्थान पर, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में
माउनीश ने पहला स्थान, डैकलामेशन में
रुपाली ने पहला स्थान एवं बलजोत ने दूसरा
स्थान और पावर प्वाईंट प्रिसेंटेशन
में सिमरनदीप ने पहला स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को इस महत्वपूर्ण
एवं संवेदनशील मुद्दे आतंकवाद के प्रति
जागरुकता फैलाने का संदेश दिया और
छात्राओं को इस दिन आयोजित की गई विभिन्न
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित
किया। उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद एक
अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। इस
समस्या के समाधान के लिए सरकार और समाज
को इकट्ठे होकर लडऩा होगा ताकि
विश्व में शांति, सौहार्द और अहिंसा का
वातावरण बनाया जा सके। इस अवसर पर
डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर और
श्रीमति आशिमा साहनी अध्यक्षा पोलीटीकल
साईंस विभाग भी मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।