APJ स्कूल टांडा रोड जालंधर में  प्री प्राइमरी विंग में नर्सरी LKG तथा UKG के विद्यार्थयों के लिए थ्रो दा बॉल कपडिशन कराया गया जिसमे विद्यार्थयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब आनंद लिया स्कूल की कोडिनेटर दीप्ती कौशल ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विजेता बच्चो की सूचि इस है
कक्षा नर्सरी
1-अर्शप्रीत
2-नक्श ओबेरॉय
3-धनराज

कक्षा LKG
1-हरकुन्नार सिंह दुपेर
2-दक्ष राजपाल
3-सेहताज सिंह

कक्षा UKG
1-औनीश कपूर
2-उत्तम दत्ता
3-मनराज सिंह

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।