सोमरसैन्ट इंटरनेशनल स्कूल में चुनावो 2019 और अंग्रेज़ो गायन की गतिविधि करवाई गयी

सोमरसैन्ट इंटरनेशनल स्कूल में दोनों सेर्नियर विंग और जूनियर विंग ने आतम निर्भरता व ज्ञान की भढ़ोतरी के लिए सीनियर विंग में जसलीन कौर, सीमे, हरलीन व प्रीति ने इलेक्शनरिन्ग 2019 पर एक गतिविधि करवाई जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गतिविधि को दो भागो में बांटा गया और हर वक्ता को 2 -2 मिनट का समय दिया गया जिसमे की लोकतंत्र एडल्ट फ्रैंचाइज़ी वोट डालने का अधिकार और नागरिक शास्त्र के विषयो पर बोल कर अपने अपने विचार प्रकट किये। अच्छे वक्ताओं को प्रिंसपल हरदीप सिंह और जज गोगना ने किया वह मैट्रिक सर्टिफिकेट भी प्रदान किये अंत में प्रिंसपल ने विजेताओं को बधाई दी और भविष्य में ऐसा कार्यक्रम करवाने पर ज़ोर दिया

साथ में नर्सरी विंग की इंचार्ज श्रीमती संतोष खन्ना द्वारा अंग्रेजी कविता गाय पर गतिविधि करवाई गयी इसमें परइ नर्सरी से लेके UKG तक बच्चो में हिस्सा लिया वह हर कक्षा से 3-3 बच्चो को पहला, दूसरा, तीसरे, स्थानों पर आने वालो बच्चो को पुरुस्कार भी दिए गए इसमें प्रिंसपल और विभाग अध्यक्ष ने मेरिट सर्टिफिकेट दिए गए व बधाई दी गयी चेयर पर्सन श्रीमती जगदीप कौर ने कहा सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा हर विद्यार्थयों को अपनी रूचि दिखानी चाहिए और समान्य ज्ञान में बढ़ोतरी करनी चाहिए

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।