मोगा. मोगा में एक महिला पर कार सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इनमें से 2 गोलियां उसकी स्कूटी पर लगी हैं, जबकि एक गोली टांग में लगने से वह जख्मी हो गई। वारदात को रात में उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला अपने शोरूम से घर लौट रही थी। नकाबपोश युवक मौका पाकर कार समेत फरार हो गए। घायल महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैप्चर हो गई है।
घटना मोगा के परवाना नगर में गली नंबर 389 में घटी। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय नीतू सोमवार रात करीब 8 बजे जमियत सिंह रोड पर अपने रेडीमेड कपड़े के शोरूम से स्कूटी पर सवार हो घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान उस पर कार सवारों ने गोलियां चला दी। वारदात के बाद कार में सवार होकर आए नकाबपोश युवक मौके से फरार हो गए, वहीं घायल महिला को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। एक गाेली महिला की टांग में लगी, जबकि 2 गाेलियां उसकी एक्टिवा पर लगी हैं।