नकोदर ( झलमन) बड़े ही दुःखी ह्रदय के साथ सभी को सूचित किया जाता है की नकोदर के कुलदीप चंद संधू चेयरमैन डिस्ट्रीक्ट कांग्रेस कमिटी एस सी डिपार्टमेंट नकोदर की सासु माता मोहिंदर कौर पत्नी चमन लाल का लम्बी बिमारी के चलते एक होस्पिटल मे उनका देहांत हो गया है सभी को सूचित किया जाता है कि उनकी अंतिम अरदास व भोग मिती17-05-2019 दिन शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब अड्डा मेहतपुर रेलवे रोड नकोदर मे की जा रही है सभी को बिनती की जाती है मोहिंदर कौर जी की आत्मा की शांति प्राथना के लिए गुरुद्वारा साहिब मे पहुँचने की किर्पलता करे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।