चौधरी संतोख सिंह को जनता द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है ।अवतार हेनरी
जालन्धर (संदीप): लोकसभा चुनाव सन 2019 को लेकर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में पुंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी और क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी द्वारा बैठकों का सिलसिला जारी रहा। पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने सोडल नगर ,बाबा दीप सिंह नगर ,मकसूदां ,सलेमपुर मुसलमाना , गदाईपुर आदि इलाको में बैठके कर जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। हैनरी ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की चौधरी संतोख सिंह को जनता द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे यह निश्चित है कि चौधरी संतोख सिंह भारी बहुमत से जीत प्राप्त करेंगे और लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की जीत होगी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने कहा चौधरी संतोख एक शरीफ और मिलनसार वयक्ति है जिन्होंने पिछले पांच सालो में बिना किसी भेदभाव से शहर का विकास करवाया है। हैनरी ने आज देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई से हर नागरिक दुखी है भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के राज में गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है .उन्होने कहा चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे करने वाली मोदी सरकार महंगाई को लगाम लगाने में असफल रही है।आज देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है। इलाके के विधायक जूनियर हैनरी ने काज़ी मोहल्ला ,गोपाल नगर ,कोट किशनचंद , लम्मापिंड , हरदियाल नगर , शिव नगर में कांग्रेस के उमीदवार चौधरी संतोख सिंह के समर्थन में बैठके की। विधायक हैनरी ने जनता को कहा की जिस तरह पिछले दस सालो में अकाली भाजपा ने पंजाब को बर्बाद किया उसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने देश बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने 5 साल में ही देश को धार्मिक आधार पर बांट दिया, जो काम पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर सका चंद वोटो की खातिर वो मोदी ने कर दिखाया। हैनरी ने कहा की सदियों से हम सुनते आ रहे हैं कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई (आपस में हैं) भाई-भाई हैं लेकिन मोदी ने हिंदुओं को मुस्लिमों को एक दूसरे के खिलाफ करके, सब बिगाड़ दिया