अमृतसर: क्राइम इन्वैस्टीगेशन एजेंसी के नेशनल डॉयरेक्टर अजय प्रताप सिंह के दिशा निर्देशों पर वीर विक्रम राज भंडारी(स्टेट चीफ काम सैल पंजाब),संदीप धामी(स्टेट ईर्चाज) की अध्यक्षता में क्राईम इन्वैस्टीमोरान एजेंसी की टीम कर्मजीत सिंह मैयर अमृतसर वी संदीप रिशी अतिरिक्त कॉमिशनेर नगरपालिका अमृतसर से मिली व उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। जिसमें संस्था ने यह मांग की कि शहर में बन रहे अनधिकारित निर्माणों के संबंधी RTI डालन पर उन्हें विभाग से कोई अच्छा सहयोग नही मिलता और न ही उन्हें कोई उचित जानकारी दी जाती है। जिससे न केवल शहर में बहुत सारे अनधिकारित होटलों,अस्पताल व बहुमंजिला भवनों का कुछ भरष्ट अफसर की मिली भगत से निर्माण हो रहा है बोल्क सरकारी रेवेनुए में भी भारी गिरावट आ रही है।संस्था ने मांग की उन्हें RTI के तहत जरूरी जानकारी वक्त पर ही मुहैया करवाई जाए ताकि प्रशासन के सहयोग से इन अनधिकारित निर्माणों को रोका जा सके व सरकारी राजस्व में बढोती की जा सके। इस मौके पर संदीप धामी(स्टेट इंचार्ज पंजाब),दलजीत सिंह(स्टेट अफसर पंजाब),सुखदेव सिंह(संह-ज़ोनल ईर्चाज-माझा), प्रभनीत सिंह (Human Rights Protection,अमृतसर), व अमरबीर सिंह ,परविंदर सिंह सगु(सहायक जिला इंचार्ज, अमृतसर) व अन्य लोग मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।